मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना कोतवाली क्षेत्र से दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है। लुहसाना रोड पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक विक्रेता के साथ 7–8 दबंगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद होकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मोबाइल के पैसे मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को दुकान से बाहर खींचकर बीच सड़क पर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।
मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आ गई है। बुढाना कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।