घरेलू विवाद में जान देने की जिद.. 3 बच्चों संग पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
रायसेन। मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के उदयपुरा में घरेलू विवाद और आर्थिक परेशानियों से क्षुब्ध एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ करीब 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार दिनेश बरगले और थाना प्रभारी जयवंतसिंह काकोड़िया तत्काल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार पूजा धाकड़ अपने तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी थी। महिला का आरोप था कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता है और घर खर्च के लिए पैसे नहीं देता, वहीं ससुर द्वारा भी अपमानजनक व्यवहार किया जाता है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टंकी के नीचे सुरक्षा जाल बिछाया। तहसीलदार और थाना प्रभारी लगातार महिला से संवाद करते रहे और उसे समझाने का प्रयास किया। इस दौरान महिला बार-बार कूदने की धमकी देती रही, जिससे हालात तनावपूर्ण बने रहे।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद थाना प्रभारी जयवंतसिंह काकोड़िया ने महिला से बातचीत कर उसका ध्यान भटकाया। इसी दौरान एसआई केशव शर्मा ने पीछे से महिला को पकड़ लिया, जिसके बाद महिला और उसके तीनों बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
बताया गया है कि इससे पहले 24 दिसंबर को भी महिला इसी तरह पानी की टंकी पर चढ़ गई थी, तब भी उसे समझाइश देकर सुरक्षित उतारा गया था। अधिकारियों ने महिला के ससुर को मौके पर बुलाकर समझाया, जिन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। अधिकारियों ने पारिवारिक विवाद को आपसी बातचीत और समझौते से सुलझाने तथा महिला व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ा हादसा टल गया।
