अतुल प्रधान के समर्थन में उतरे राकेश टिकैत, संगीत सोम पर लगाए आरोप, बयान से मचा सियासी तूफान
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश की राजनीति में जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। इस बार विवाद का केंद्र बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम और समाजवादी पार्टी विधायक अतुल प्रधान हैं, और इसमें अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी कूद पड़े हैं।
उनका कहना था कि जनता को गुमराह करने के लिए धर्म और खान-पान जैसे मुद्दों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले अतुल प्रधान भी संगीत सोम को “मीट कारोबारी” बता चुके हैं, जिस पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच तीखी बहस छिड़ी हुई थी। राकेश टिकैत के बयान ने इस विवाद को और तेज कर दिया है।
राजनीतिक गलियारों में इसे आगामी चुनावों से पहले ध्रुवीकरण की राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। एक तरफ बीजेपी संगीत सोम के बचाव में खड़ी है, तो दूसरी तरफ विपक्ष इसे पाखंड और दोहरेपन का प्रतीक बता रहा है।
बुलंदशहर से उठी यह सियासी चिंगारी अब पूरे पश्चिमी यूपी में आग की तरह फैलती नजर आ रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और बड़ा राजनीतिक तूफान बन सकता है।
