शामली। कैराना सांसद चौधरी इकरा हसन ने आरडी इंटर कॉलेज सिक्का सिलावर में सौर ऊर्जा पैनलों का लोकार्पण किया। मै. कृष्णा कॉन्स्टेलेशन प्रा. लि., मेरठ द्वारा पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल की प्रेरणा से आरडी इंटर कॉलेज सिक्का सिलावर में 10 किलोवाट, जैन कन्या इंटर कॉलेज शामली में 10 किलोवाट तथा हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज शामली में 15 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए हैं।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी इकरा हसन ने कहा कि सम्पन्न परिवारों के बच्चे प्रायः निजी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करते हैं, जबकि माध्यमिक व सरकारी विद्यालयों में भी शिक्षा की गुणवत्ता कम नहीं है। इन विद्यालयों में मध्यम एवं गरीब परिवारों के बच्चे अधिक संख्या में पढ़ते हैं, इसलिए जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को चाहिए कि वे ऐसे विद्यालयों पर विशेष ध्यान दें और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रबंधक प्रवीण तरार, प्रबंधक विरेंद्र जैन, प्रधानाचार्य रुचिका ढाका, मनीष कुमार संगल, शान्तनु मित्तल, हरविंद्र सिंह, शैलेंद्र मित्तल उपस्थित रहे।