बेटियों ने बढ़ाया शामली का मान: यूपी बोर्ड की 21 मेधावी छात्राएं सम्मानित, टॉपर रिया को मिलेंगे 10 हजार
शामली। महिला कल्याण विभाग, शामली द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड परीक्षा के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 21 मेधावी छात्राओं का सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और आज किसी की हिम्मत नहीं कि वह किसी बहन या बेटी को नुकसान पहुँचाए।
शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना समय की जरूरत है। उन्होंने छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
अपर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों की सफलता में माता-पिता और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने छात्राओं को करियर विकल्प सोच-समझकर चुनने और मेहनत के साथ ऊँचाइयों को प्राप्त करने की सलाह दी।
एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन ने बताया कि सम्मानित प्रत्येक छात्रा को पांच हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई, जबकि कक्षा 12 की जनपद टॉपर रिया को दस हजार रुपए उसके खाते में हस्तांतरित किए गए। उन्होंने छात्राओं को मेहनत जारी रखने और जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दी।
कक्षा 12 की मेधावी छात्राओं में रिया, खुशी मलिक, खुशी शर्मा, शुभ्रा चौधरी, जानवी चौधरी, सुरभी राजपूत, हिमानी पवार, शगुन चौधरी, पूर्वा मालिक, रिया शर्मा और कनिका वर्मा शामिल हैं। कक्षा 10 की छात्राओं में अर्पण, बुशरा सैफी, एकता, भूमिका, अंशिका वर्मा, अनुका, गोरी जैन, वंशिका चौहान और वंशिका अफशा सम्मिलित थीं।
कार्यक्रम में कक्षा 10 की छात्रा अर्पण और कक्षा 12 की टॉपर रिया ने अपने विचार व्यक्त किए और अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और शिक्षकों को दिया। महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों, छात्राओं के अभिभावकों और स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही।
समारोह के अंत में एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थितों से बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। मंच का संचालन अनुराग शर्मा ने किया।
