शामली। शुक्रवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी का निरीक्षण किया। जहां उन्होने सडकों पर जलभराव, तालाब में गंदगी और आरोग्य हॉस्पिटल में ताला लटका मिला। सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को तालाब की साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी पीडी प्रेमचंद के साथ थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी पहुंचे। जहां उन्होने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गांव की सडकों पर गंदा पानी बहता पाया। जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए सीडीओ ने स्वयं पैदल चलकर निकासी का समाधान खोजा। इस दौरान गांव का तालाब भी गंदगी से अटा पाया, जिस कारण जलभराव की समस्या पाई गई। सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तालाब में फैली गंदगी की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद सीडीओ ने आरोग्य हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहां ताला लटका पाया। यही नही पशु चिकित्सालय में भी ताला लटका पाये जाने पर सीडीओ ने संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीडीओ ने बाबरी, बंतीखेडा और मसावी की गौशालाओं का भी निरीक्षण किया। जहां पड रही कडाके की ठंड को देखते हुए गौवंशों के लिए आलाव की व्यावस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार मौजूद रहे।