शामली में महिला के घर फायरिंग मामले में यूपी पुलिस का सिपाही गिरफ्तार
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील में महिला के घर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पहले फाले सिंह के बेटे मनेन्द्र ने उसके घर पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद मोनिका ने पुलिस अधीक्षक शामली से शिकायत की थी और एक वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उच्च अधिकारियों से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी दबंगों ने डराने की नीयत से दोबारा हमला किया। उसने बताया कि यूपी पुलिस में तैनात सिपाही सुरेंद्र ने अपने भाई मनेन्द्र, जोगेंद्र और कैराना कोतवाली क्षेत्र के तितरवाड़ा निवासी सोनू के साथ मिलकर उसके पति रविंद्र को जान से मारने की नीयत से घर पर फायरिंग कराई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिपाही सुरेंद्र सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
