मुज़फ्फरनगर में बांग्लादेश झंडे के विरोध पर छात्र नेता को सिर कलम करने की धमकी, विदेशी नंबरों से आई कॉल से मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar):
विरोध प्रदर्शन के बाद शुरू हुई धमकियां: शिवसेना नेताओं ने बताया कि हेमंत शर्मा ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में बांग्लादेश के झंडे का अपमान करते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। इस घटना के बाद से ही उनके मोबाइल पर लगातार विदेशी नंबरों से कॉल आ रही हैं। आरोप है कि कॉल करने वाले ने न केवल हेमंत बल्कि अन्य हिंदू कार्यकर्ताओं की गर्दन काटने की भी धमकी दी है।
कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी: साइबर क्राइम एसएचओ सुल्तान सिंह से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द खुलासे की मांग की है। शैंकी शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि हिंदू कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू युवा सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान आशीष शर्मा, वासु शुक्ला, अंशुल त्यागी, सुमित बालियान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
