मेरठ में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की अध्यक्षता में मानवाधिकार और समावेशी विकास समीक्षा बैठक
मेरठ। विकास भवन सभागार में सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में मेरठ के आकांक्षी विकास खंड से संबंधित मानवाधिकार एवं समावेशी विकास की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कौशल विकास मिशन, स्टार्टअप, कन्या सुमंगला योजना, विभिन्न विभागो द्वारा पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, महिला सम्मान कोष के तहत आर्थिक सहायता, किशोर न्याय बोर्ड, सीडब्लूसी के प्रकरण, नगर निगम में सफाईकर्मी एवं उनको दिये जा रहे लाभ, छात्रवृत्ति, सीएम युवा उद्यमी योजना, बाल कल्याण समिति के प्रकरण, पाक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज वाद एवं कार्रवाई इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई।
सीडीओ द्वारा संबंधित विभागों द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
