सहारनपुर: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण
सहारनपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
ब्लॉक सभागार मंे आयोजित प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ डीपीआरसी फैकल्टी सीमा गर्ग व मधु सैनी ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी देते हुए डिजिटल एवं फाइनेंशियल लिटरेसी एवं प्रधानों का एक कदम विषय पर ग्राम प्रधानों को जागरूक किया। उन्होंने डिजिटल साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कंप्यूटर के उपयोग, विभिन्न सॉफ्टवेयर, इंटरनेट और उसके फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्मार्टफोन के इस्तेमाल से होने वाले लाभ, ऑनलाइन बैंकिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें, खाता प्रबंधन, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान और ग्राहक सहायता जैसी सुरक्षा विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा की।
डीपीआरसी फैकल्टी मधु सैनी ने डिजिटल वॉलेट के प्रकार, सोशल मीडिया के उपयोग और पंचायती राज विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा की। उन्होंने ऑनलाइन सुरक्षा, धोखाधड़ी से बचाव और महत्वपूर्ण सुरक्षा बिंदुओं पर भी प्रधानों व पंचायत सदस्यों को प्रेरित कर ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत राज विभाग पोर्टल, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, सीएमएस से भुगतान, एसबीएम बैंकिंग ऐप, मेरी पंचायत ऐप, पंचायत निर्णय ऐप, पंचायत सहायक उपस्थिति ऐप और पंचायत गेटवे ऐप जैसी महत्वपूर्ण डिजिटल सेवाओं और उनके फायदों के बारे में ग्राम प्रधानों, पंचायत सदस्यों, बीडीसी, रोजगार सेवकों और पंचायत सहायकों को डिजिटल तकनीक से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी। इस दौरान शुभम कुमार, निगम कुमार, अक्षय, दीपक कुमार, मांगेराम, अनुराग सिंह, मोहम्मद इसरार, आदेश कुमार, दीक्षा, शबीना प्रवीन, काजल, राखी, पूनम, कल्पना, आदि मौजूद रहे।
