शामली। शहर के टिटौली कैराना बाईपास पर गत दिवस सीओ ट्रेफिक की गाडी एक रेत से भरे डंपर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गाडी में सवार दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
गत दिवस डीआईजी सहारनपुर को शामली में दौरा था। जिसको लेकर सीओ ट्रेफिक श्याम सिंह पुलिस लाईन में डीआईजी के कार्यक्रम में शामिल थे। बताया जाता है कि उनकी गाडी कैराना गई हुई थी, जिसको हैंडकांस्टेल सन्नी पुत्र प्रवीन चला रहे थे, जबकि उनके साथ हैड कांस्टेबल गनर गौरव पुत्र शेर सिंह भी मौजूद थे। जब वह टिटाली कैराना बाईपास पर पहुंचे तो इसी दौरान आसमान में कोहरा छाये रहने से अचानक चालक को सडक पर खडा रेत से भरा डंपर दिखाई नही दिया और सीओ की गाडी डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि गाडी के परखच्चे उड गए और गाडी में सवार दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाहियों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दशा गंभीर होने के कारण मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच करने में लगी ळै।