शामली: ज्वैलर्स से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
शामली। थाना कांधला क्षेत्र में बीते माह हुई ज्वैलर्स से लूट की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, 3 हजार रुपये की नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
शनिवार को पुलिस लाईन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी एनपी सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर 2025 को ओमवीर वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी ग्राम पंजोखरा, जो इस्लामपुर घसौली में ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं, दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनके पास से आभूषणों से भरा बैग, 500 रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना कांधला में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। शनिवार को कांधला पुलिस ने अम्बेहटा तिराहे से अभियुक्त अमित पुत्र कैलाश निवासी कस्बा एलम थाना कांधला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 3 हजार रुपये नकद और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि उसका भाई मोनू गैंगस्टर के मुकदमे में जेल में बंद है, जिसकी जमानत के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसी कारण उसने अपने साथियों सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू, गौरव और विकास के साथ मिलकर ओमवीर वर्मा की रेकी की और 1 दिसंबर की शाम लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कांधला में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
