गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर / ट्रैफिक आलोक प्रियदर्शी ने एसीपी और टीआई को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने साफ कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी प्वाइंट पर वाहनों को रोका गया तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के कट पर निरीक्षण के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने जाम की स्थिति पर अपनी नाराजगी जताई। इस मामले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल 1 एग्जिट प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के अलावा डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन, तीन एसीपी, 12 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, और लगभग 900 सिपाही, हेड कांस्टेबल और टीएसआई कार्यरत हैं। अलग-अलग जोनों में टीआई तैनात हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने शहर, हाईवे और एक्सप्रेस वे पर निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ प्वाइंट पर बिना अनुमति वाहनों को रोका जा रहा था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी अनावश्यक कार्रवाई पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।