सहारनपुर। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप राणा ने केंद्र सरकार पर महात्मा गांधी की विचारधारा को समाप्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा योजना का नाम किसी भी सूरत में बदलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि केंद्र सरकार ने योजना का नाम बदलने का प्रयास किया तो कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी और 100 दिन तक आंदोलन चलाया जाएगा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप राणा एवं महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने आज महानगर कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना के नाम पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है, जबकि पूरी दुनिया गांधीजी के सिद्धांतों को स्वीकार करती है।
संदीप राणा ने कहा कि भाजपा को गांधी नाम से आपत्ति है और इसी कारण मनरेगा का नाम बदलने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में हिस्सेदारी घटाने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि पहले केंद्र सरकार 80 प्रतिशत और राज्य सरकार 20 प्रतिशत खर्च वहन करती थी, जिसे बदलकर अब 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य कर दिया गया है, जो गरीबों के साथ अन्याय है।
उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरोध पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खेल को धर्म और जाति से जोड़ना गलत है। जिस प्रकार हिंदू संगठनों को आगे कर विरोध कराया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मेहरबान आलम, जिला उपाध्यक्ष नीतिन शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष इमरान कुरैशी, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, हरिओम मिश्रा और संदीप वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।