मुज़फ्फरनगर में करोड़ों रुपये से बने एसटीपी का राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण, दुर्गंध की शिकायत पर अधिकारियों को लगाई फटकार
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को जल निगम द्वारा 272 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का औचक निरीक्षण किया। कृष्णापुरी और ग्राम पीन्ना में स्थापित इस प्रोजेक्ट का जायजा लेते हुए मंत्री ने वहां व्याप्त दुर्गंध और जलभराव की शिकायतों पर अधिकारियों की कड़ी क्लास लगाई। उन्होंने दो टूक कहा कि योगी सरकार में जनता की सुविधा और स्वास्थ्य से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंत्री ने सड़क के बीच खड़े बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर को लेकर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यातायात में बाधा बन रहे इन पोलों और ट्रांसफार्मरों को हटाने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि भविष्य में किसी हादसे की आशंका न रहे। इस दौरान सभासद योगेश मित्तल, राजीव शर्मा, नवनीत गुप्ता, भाजपा नेता शिवकुमार त्यागी और मनोज गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
