मेरठ। बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिह्न पर 2022 में कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़े अमित शर्मा समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। अमित ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है।
उनका कहना है कि बसपा अपने मार्ग से भटक रही है। इसके चलते यह निर्णय लिया। बताया गया कि अमित शर्मा ने लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर सपा ज्वॉइन की।
[irp cats=”24”]
इस दौरान अखिलेश यादव ने उनका अपनी पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मेरठ से गठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलवाने के लिए पूरी जीजान लगाने की बात कही।