मेरठ। गंगानगर ए ब्लॉक में डिवाइडर रोड से सबूरी प्लाजा तक करीब 350 मीटर लंबी सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। दो दिन पहले बनी सड़क की बजरी हाथ से उखड़ गई है। चार मीटर चौड़ी सड़क बननी थी। जो 3.50 मीटर बनाई गई है। स्थानीय लोगोें ने अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा किया। सड़क निर्माण की लागत नौ लाख रुपये बताई जा रही है। शिकायत पर नगर निगम ने ठेकेदार का भुगतान रोक दिया है।
गंगानगर ए ब्लॉक में सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार आकाश गुप्ता की सन शाइन फर्म के पास है। ठेकेदार रोड का निर्माण कार्य करवा रहा है। सुबह लोगों ने देखा कि सड़क में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता खराब है। सड़क की चौड़ाई कम कर दी। इसके बाद प्रोफेसर अभिषेक डबास, अशोक चौधरी, मोहित मलिक, सुधीर मावी, रामेंद्र सिंह आदि स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने सड़क की परत को हाथ से हटाया। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह से सड़क नहीं बनने देंगे।
सभी लोग एकत्र होकर कुछ दूरी पर स्थित महापौर हरिकांत अहलूवालिया के आवास पर पहुंच गए। लेकिन वो वहां नहीं मिले। लोगों ने कहा कि इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। खराब सड़क निर्माण की शिकायतकर्ताओं में जतिन, सेवाराम, रामेंद्र सिंह, कैप्टन सुनील कुमार, सरोज मलिक, डॉ. ओम सिंह, प्रेम तिवारी, सौरभ जैन व अनु मलिक मौजूद रहे। पार्षद दीपिका शर्मा ने बताया कि सड़क को दोबारा बनवाया जाएगा। ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की जाएगी।