बुढ़ाना। वेतन की मांग को लेकर बुढ़ाना नगर पंचायत के सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये। काम ठप कर सभी कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कस्बे के नगर पंचायत ने सफाई कर्मचारियों का वेतन का भुगतान नहीं किया है। इससे सफाई कर्मियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों का कहना है वेतन नहीं मिलने का कारण पूछे जाने पर बजट पास नहीं होना बताया जाता है।
चार दिन पूर्व सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम को अपनी मांग का ज्ञापन देते हुए समाधान न होने पर सफाई न करते हुए हड़ताल की चेतावनी दी थी। सोमवार को कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। सफाई के लिए न जाकर कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि कर्मचारी बच्चों की फीस, राशन, दवा का भुगतान नहीं कर पा रहे है। कर्मचारियों के बीच पहुंचे चैयरपर्सन पति सुबोध त्यागी ने बताया कि बजट पास हो गया है। मंगलवार को सफाई कर्मचारियों के खाते में वेतन आ जायेगा। इस पर कर्मचारियों ने वेतन आने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही। इस दौरान रामभरोसा, लक्ष्मण, नीरज, गुलशन, रवि, विकास, अनीता, राजेश आदि समेत कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।