Tuesday, December 24, 2024

खतौली में बांग्लादेश को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला हिरासत में

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कॉमेंट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी देने के बावजूद बांग्लादेश को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नगर निवासी एक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जैन नगर निवासी जैन अल्पसंख्यक समाज से ताल्लुक रखने वाले एक युवक ने डेढ दशक पूर्व इस्लाम धर्म कबूल करके अपना नाम अब्दुल समद रख लिया था। इस्लाम धर्म कबूल करके अब्दुल समद बने युवक ने कई साल पूर्व अपना शुद्धिकरण कराकर सनातन धर्म में वापसी कर ली थी।

बताया गया कि इसी व्यक्ति द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर बांग्लादेश में चल रही उथल पुथल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है।मामला संज्ञान में आते ही कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया । बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस सोमवार रात को मुकदमा दर्ज करके इसे मंगलवार  को जेल रवाना करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय