नोएडा। पैसे मांगने पर एसएस कंस्ट्रक्शन बिल्डर कंपनी के आधा दर्जन लोगों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह पुत्र विजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके साथ सौरव शर्मा, विजय पाल सिंह संजय सिंह तथा चार पांच अज्ञात लोगों ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने एसएस कंस्ट्रक्शन जिनका गुलिस्ता इंडस्ट्रियल एरिया सूरजपुर में एक प्रोजेक्ट है, वहां पर लाखों रुपए का लोहे के गेट ग्रिल का काम किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने लाखों रुपए के काम करवाने के बाद उसका पेमेंट नहीं दिया, जब वह पेमेंट मांगने गया तो एक चेक दिया गया, जो कि बाउंस हो गया। इस बाबत उन्होंने कोर्ट में शिकायत की है।
आरोपियों ने उन्हें पैसे देने के बहाने सूरजपुर थाना क्षेत्र में बुलाया तथा उनके तथा उसके बेटे के साथ मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।