ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बिल्डर के बिना बिके हुए 11 फ्लैट को सील कर दिया है। बिल्डर पर करीब 18 करोड़ का प्राधिकरण का बकाया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि एमएसएक्स रियलटर्स पर प्राधिकरण का करीब 18 करोड का बकाया है। उन्होंने कहा कि कई बार पत्राचार के बाद भी बिल्डर ने कोई जवाब नहीं दिया।
बिल्डर खरीदारों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रहा है, साथ ही रजिस्ट्री भी नहीं करवा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर बिल्डर के 11 फ्लैट सील कर दिए गए हैं। यह फ्लैट बिके हुए नहीं थे।
उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में इस तरह के कई बिल्डर हैं जो प्राधिकरण की बकाया रकम को जमा नहीं करा रहे हैं, जिसकी वजह से फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री रुकी हुई है। उन्होंने बताया कि ऐसे में बिल्डरों के बिना बिके फ्लैटो का गोपनीय सर्वे करवाया जा रहा है। खरीदारों से जानकारी ली जा रही है।
उनसे अपील है कि बिल्डरों के बिना बिके फ्लैट की जानकारी प्राधिकरण को दें, ताकि बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई कर खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ किया जा सके।