Wednesday, March 22, 2023

बांदा में मुख्तार अंसारी के दो करीबियों के मकानों पर चला बुलडोजर

बांदा – उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को माफिया बाहुबली मुख्तार अंसारी के दो करीबियों के मकानों को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।


पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बांदा नगर के अलीगंज मोहल्ले के रफीक नर्सिंग होम के निकट के निवासी रफीकुस्समद और जिला परिषद् चौराहा निवासी इख्तिखार अहमद को माफिया मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी मददगार के रूप में पाया गया।

यह दोनों माफिया मुख्तार के करीबी हैं और रफीकुस्समद मुख्तार अंसारी को लॉजिस्टिक सपोर्ट और अन्य सुविधाएं देता था, जबकि इख्तिखार अहमद मुख्तार अंसारी के परिवार और उसके गुर्गों को रहने की सुविधाएं प्रदान करता था। जिसके बाद इन दोनों की अवैध संपत्तियों का पता करते हुए मकानों को चिह्नित किया गया और आज उनके मकान के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।

- Advertisement -


उन्होंने बताया कि मकान में तलाशी के दौरान दोनों मकानों से एक-एक लाइसेंसी दो नली बंदूकें और निर्धारित संख्या से बड़ी संख्या में कारतूस मिले। जो शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन है। रफीकुस्समद के मकान से तलाशी में सात लाख रुपए बरामद कर आयकर विभाग को सूचित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि रफीकुस्समद के विरुद्ध एक रंगदारी मांगने का भी मुकदमा दर्ज है। जिसमें भी कार्रवाई होगी और उन दोनों के शस्त्रों के लाइसेंस निरस्तीकरण कार्यवाही होगी।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय