Friday, November 22, 2024

सराफा व्यापारी का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में किया रेस्क्यू

भोपाल। बैतूल के गंज थाना क्षेत्र से नकाबपोश बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी का अपहरण कर लिया गया था और फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की गई थी। पुलिस ने छह घंटे के भीतर व्यापारी को ढूंढकर छुड़ा लिया। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को रात्रि करीब 09:00 बजे फरियादिया रोशनी सोनी (उम्र 20 वर्ष) पत्नी कृष्णा सोनी, निवासी रामनगर, गंज, बैतूल, थाना गंज में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति, कृष्णा सोनी, जो श्री देवी ज्वेलर्स, दुर्गा चौक, रामनगर में सोना-चांदी की दुकान चलाते हैं, को चार अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। चारों आरोपी एक सफेद रंग की कार में दुकान पर आए थे और सोना गिरवी रखने के बहाने से जबरन कृष्णा सोनी को कार में बिठाकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने कृष्णा सोनी के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

फरियादिया द्वारा तुरंत अपने पास के दुकानदार के फोन से 15,000 रुपये और रिश्तेदार के मोबाइल से 50,000 रुपये फोन पे के माध्यम से अपहरणकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए, लेकिन उसके बावजूद भी उसके पति को नहीं छोड़ा गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गंज में अपराध क्रमांक 379/24 धारा 140(3), 308(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही:
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की सहायता से तत्परता दिखाते हुए अपहृत व्यापारी कृष्णा सोनी को नागपुर, महाराष्ट्र से सकुशल रेस्क्यू किया और चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की I-20 कार (एमएच 29 एडी 1295), 4 मोबाइल फोन और फिरौती के 65,000 रुपये बैंक खाते को फ्रीज कर जप्त किए गए।

पूछताछ में खुलासा:
आरोपी मंजेद खान और पीड़ित कृष्णा सोनी पूर्व में चंद्रपुर, महाराष्ट्र में सोना-चांदी के जेवर बनाने का काम करते थे। ये पूर्व से एक दूसरे को जानते थे तथा आरोपियों को ये पता था कि कृष्णा बैतूल में व्यवसाय कर रहा है। मंजेद खान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कृष्णा सोनी का अपहरण किया व आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

गिरफ्तार आरोपी:
1. मंजेद पुत्र रियाजुद्दीन खान, उम्र 26 वर्ष
2. जमीर पुत्र जबीरुल्लाह बेग, उम्र 30 वर्ष
3. वरुण पत्र पुरुषोत्तम बेट्टी, उम्र 20 वर्ष
4. प्रतीक पुत्र श्रीनिवास नलल्ला, उम्र 26 वर्ष (सभी निवासी सिस्टर कॉलोनी, थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र)

इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक आशीष चौहान, अतुल शर्मा, आरक्षक अनिरुद्ध, सुरजीत जाट, और सायबर सेल के आरक्षक बलराम राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय