Monday, April 21, 2025

उत्तर प्रदेश विधान-परिषद की दो रिक्त सीटों पर 29 मई को होंगे उप-चुनाव

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में आकस्मिक कारणों से रिक्त सीटों के लिए उप-चुनाव 29 मई को कराने की गुुरुवार को घोषणा की। इन सीटों के लिए चुनाव विधानसभा सदस्यों द्वारा किया जाना है।

आयोग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार विधानसभा सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा चुनी जाने वाली इन दोनों सीटों के लिए उप-चुनाव की अधिसूचना अगले गुरुवार 11 मई को जारी की जाएगी और नामांकन 18 मई (गुरुवार) तक भरे जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 19 मई को और नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 मई (सोमवार) होगी। आवश्यकता होने पर मतदान 29 मई (सोमवार) को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कराए जाएंगे।

मतगणना उसी दिन पांच बजे की जाएगी और चुनाव प्रक्रिया 31 मई तक पूरी कर ली जाएगी।

ये सीटें सदस्य श्री लक्षमण प्रसाद आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल के निधन के कारण 15 फरवरी से रिक्त हैं। श्री आचार्य का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक और श्री लाल का कार्यकाल छह जुलाई 2028 तक था।

यह भी पढ़ें :  मायावती ने आकाश आनंद को किया माफ,पार्टी में दी एंट्री, ससुर की गलतियां अक्षम्य, पार्टी में इंट्री नहीं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय