मेरठ। जिले में आगामी दीपावली ,गोवर्धन पूजा और भाईदूज त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान शुरू किया, जिसके तहत 14 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
मिलावट के शक में 20 किलो बर्फी और 150 किलो मावा नष्ट कराया।
इसके अलावा 110 किलोग्राम वनस्पति और रिफाइंड तेल जब्त किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि बागपत रोड, सरधना, सकौती और मोहिउद्दीनपुर से बर्फी का नमूना लिया। इन्हें जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।