Friday, November 15, 2024

कैंसर पीड़ित का पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर कान का पर्दा फाड़ा, दरोगा सहित आठ के खिलाफ मुकदमा

नोएडा। नोएडा पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। कैंसर पीड़ित को पुलिस वालों ने बिना किसी कारण के हवालात में अवैध रूप से बंद रखा तथा उसके साथ मारपीट की। इस बाबत पीड़ित ने थाना दादरी में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। इस मामले में उपनिरीक्षक अनूप दीक्षित, तीन अज्ञात पुलिसकर्मी तथा एक सोसाइटी के सिक्योरिटी मैनेजर मोहित सहित कई लोगों के खिलाफ धारा 323 ,504 ,और 342 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौर अतुल्यम अपार्टमेंट ओमिक्रानप्रथम में रहने वाले शशांक सिंह पुत्र पीके सिंह (34 वर्ष) ने न्यायालय के आदेश पर थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी सोसायटी के सिक्योरिटी मैनेजर मोहित कुमार तथा थाना दादरी में तैनात उपनिरीक्षक अनूप दीक्षित, तीन अज्ञात पुलिसकर्मी तथा तीन सिक्योरिटी गार्ड को नामित करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 21 फरवरी वर्ष 2023 को वह अपनी सोसायटी के पास बने मार्केट में अपने दोस्त चेतन शर्मा की कार में कर इंतजार कर रहे थे। तभी सिक्योरिटी मैनेजर मोहित अपने तीन-चार अन्य गार्डों के साथ वहां पर आया तथा कार खड़ी करने को लेकर उसने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी ने अजायबपुर पुलिस चैकी पर तैनात उपनिरीक्षक अनूप दीक्षित व तीन चार पुलिसकर्मियों को बुलाया। इन लोगों ने भी उनके साथ बदसलूकी की। पीड़ित के अनुसार उसने पुलिस वालों से कहा सिक्योरिटी मैनेजर उनके साथ बदतमीजी कर रहा है तथा उसकी गलती है तो पुलिस वालों ने उसकी बात नहीं सुनी और पीड़ित और उसके दोस्त को पकड़कर थाने ले गए।

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस वालों ने उसके साथ थाने में भी जमकर मारपीट की, जिसकी वजह से उसके कान का पर्दा फट गया। पीड़ित के अनुसार उसके मोबाइल फोन को भी जबरन छीन लिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह ब्लड कैंसर का मरीज है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय