गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के मोहन नगर में एक कार बोलेरो से पीछे से टच हो गई। इसके बाद कार सवार युवक ने बोलेरो पर हॉकी स्टिक बरसाई। घटना का वीडियो सामने आया है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी कार सीज कर ली है। कार पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है।
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर में होंडा सिटी कार को पीछे से बोलेरो ने टच कर दिया। इसके बाद कार में सवार युवक मितुल ने कार में से हॉकी स्टिक निकाल कर बोलेरो पर बरसाना शुरू कर दिया। युवक ने बोलेरे की फ्रंट लाइट तोड़ दी। साथ ही उसके फ्रंट वाले शीशे पर भी हॉकी स्टिक बरसाई।
राह चलते किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार सवार को हिरासत में ले लिया है। साथ ही कार को सीज कर दिया है।
आरोपी कार चालक के पिता मुरादाबाद में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में वैज्ञानिक हैं। इसी वजह से कार चालक ने अपनी कार के ऊपर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था। बोलेरो के ड्राइवर नितिन की तरफ से केस दर्ज हुआ है।