गाजियाबाद। एक गाड़ी में आग लग गई। इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया है।
डासना अंडरपास के पास एक कार में बुधवार को 13:30 बजे आग लग गई। इसकी सूचना फायर स्टेशन कोतवाली को दी गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टैंडर जो जिला न्यायालय पर ड्यूटी पर तैनात था, उस फायर टैंडर को मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर जाकर देखा तो गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज थीं। वहीं, गाड़ी पूरी तरह से जल रही थी।
फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग करके आग को पूर्ण रूप से शांत किया। यह गाड़ी सीएनजी की थी। गाड़ी हुंडई कंपनी की एसेंट कार थी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर-DL 4CAP 3620 है। गाड़ी चालक का नाम जीतन पुत्र छत्तरपाल निवासी-आवला जिला बरेली है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।