Saturday, February 8, 2025

शामली में हाईवे जाम करने पर 12 नामजद समेत 100 अज्ञात पर केस दर्ज

शामली: कुड़ाना गांव में हाइड्रा मशीन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत के बाद हाईवे जाम करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। शामली कोतवाली में 12 नामजद समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

घटना शुक्रवार की है, जब कुड़ाना गांव में सड़क से गुजर रही हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से सतपाल नामक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को एंबुलेंस में रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। पुलिस के समझाने के बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने, जिससे करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।

शामली में छात्र पर जानलेवा हमला, गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने किया कोतवाली का घेराव

उपनिरीक्षक बाबूराम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 191(1), 191(2) और 285 के तहत मामला दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में अश्वनी उर्फ भालू, प्रदीप उर्फ पप्पू, दुष्यंत, रजत, बबली, सहेंद्र, वीरेंद्र, वीरपाल, जगपाल, राजेंद्र, सतेंद्र और विकास शामिल हैं। अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान मौके पर हुई वीडियोग्राफी के आधार पर की जाएगी। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय