शामली: हाईस्कूल के छात्र पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने शनिवार को कोतवाली पुलिस का घेराव किया। परिजनों ने हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
घटना 5 फरवरी की शाम नवीन मंडी रोड की है, जहां मुंडेट गांव निवासी छात्र हंश पुत्र कर्मपाल पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया था। हमलावरों ने छात्र को बेरहमी से पीटने के बाद धारदार हथियार से घायल कर दिया और उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल छात्र को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार
परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। वहीं, पुलिस ने एक गांव की छात्रा से भी पूछताछ की है, जिसने कथित तौर पर घटना से पहले फोन पर पीड़ित से बातचीत की थी।