Wednesday, January 22, 2025

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी भारत दौरे पर, पीएम मोदी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार को अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी से संबंधित आगे की चर्चाओं के मद्देनजर उनकी यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “उनकी इस यात्रा से भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच संबंध भी मजबूत होंगे।

 

 

 

विदेश मंत्री डेविड लैमी की नई दिल्ली यात्रा का फोकस व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द पूरा करने की बातचीत पर होगा। डेविड लैमी बुधवार शाम को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अलावा वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और एनएसए अजीत डोभाल से भी बातचीत करेंगे।

 

 

 

बता दें कि ब्रिटेन में प्रधानमंत्री किएर स्टारमर की लेबर सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत होगी। ब्रिटेन के पीएम ने इस महीने की शुरुआत में पदभार संभालने के बाद विदेश मंत्री जयशंकर से बात की थी। उन्होंने भारत-ब्रिटेन के लोगों, व्यापार और संस्कृति के बीच गहरे संबंधों और यूनिक मित्रता की सराहना की थी। विदेश मंत्री डेविड लैमी गुरुवार सुबह भारत से रवाना हो जाएंगे। लाओस में आसियान विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो रही है, जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी हिस्सा लेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!