Sunday, April 13, 2025

मुजफ्फरनगर में जल जीवन मिशन कंपनी के कार्यालय पर ठेकेदारों का धरना चौथे दिन भी जारी, कंपनी के अधिकारियों ने डीएम से लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर। वृंदावन सिटी में स्थित लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग कार्यालय पर 4 दिन से कंपनी के ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन जारी है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन शर्मा ने बताया कि वह लक्ष्मी सिविल इन्जीनियरिंग में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर हैं एवं हमारे द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जिला मुजफ्फरनगर में 216 ग्रामों में पेयजल योजना के कार्य किये जा रहे हैं। हमने कम्पनी के कार्य हेतु इन सभी ठेकेदारों को जोडा और इनसे अपेक्षा की कि पाईप लाईन बिछाने का जो कार्य है।

मुज़फ्फरनगर में विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन की हालत बिगड़ी, 19 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया

 

उसको ये गुणवत्तापूर्वक एवं मानकानुसार पूर्ण करने में सहयोग करेगें। इन सभी ठेकेदारों ने कम्पनी की शर्तों के अनुसार कार्य प्रारम्भ किये। हमारे द्वारा उनको हर तरह से (डीजल, मैटेरियल एवं एडवांस भुगतान) सहयोग किया ताकि योजना के कार्य ससमय पूर्ण किये जा सके। वर्तमान में हमारे कार्यालय में तीन-चार ठेकेदारों द्वारा जबरदस्ती कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। उनके द्वारा कार्यालय एवं हमारे स्टोर यार्ड में ताला लगा दिया गया है, जोकि सर्वथा अनुचित है एवं ये ठेकेदार धरने बैठ गये हैं जिस कारण से योजना के कार्य बाधित हो गये है।

अजित सिंह का बंगला खाली कराने को लेकर हुआ था प्रदर्शन, राकेश टिकैत व विधायक योगेश धामा को मिली ज़मानत

 

इन ठेकेदारों ने यहाँ पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया था और इन्होंने जो बिल लगाये थे. कम्पनी के नियमानुसार उन बिलों का भुगतान कर दिया गया था और बिलों से ज्यादा इनको ऐडवांस के रूप में पैसा दिया गया था ताकि कार्य शीघ्रता से किया जा सके, लेकिन साईट निरीक्षण के दौरान पाया कि इनकी साईटों पर कार्य अपूर्ण एवं तय मानक के अनुसार नहीं है। ये लोग उल्टा हमारे ऊपर अनैतिक तरीके से भुगतान करने के दबाव बना रहे हैं। इससे पूर्व भी इनके द्वारा चार बार यह कृत्य किया गया है। एक बार इन्होंने हमें सारी रात बन्धक बनाया। इसके उपरान्त भी हमने इनको कार्य करने के लिए पेमेंट किया, परंतु हमारे द्वारा इनको अनेकों बार आग्रह करने पर भी इनके द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें :  14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ी, 8 अप्रैल से प्रभावी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय