मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड पर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने केशवदास शांतिदेवी लायंस आई चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि) द्वारा निर्माणाधीन लायंस केशव आई क्लीनिक के सामने समस्त लायंस क्लब मुजफ्फरनगर के द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र जंाच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने की। शिविर मे आए लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए ला.कुंजबिहारी अग्रवाल ने सर्वप्रथम नवनिर्माणाधीन आई हाॅस्पिटल की प्रगति से सभी को अवगत कराया। लायंस केशव आई आई क्लीनिक की प्रथम शिविर की संयोजिका एवं PRO डा.अनुराधा वर्मा ने बताया कि शिविर मे बड़ी संख्या में मरीजों का पंजीकरण करके उनके नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा काफी मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित कर ऑपरेशन के लिए उन्हे बस द्वारा गाजियाबाद भेजा गया।
इस अवसर पर बोलते हुए राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि इस जनपद के लिए यह बडे गौरव की बात है कि इस जनपद मे करोडो रूपये की लागत से मल्टी स्पेशलटी आई हाॅस्पिटल बनने जा रहा है। जिसके लिए लायंस क्लब मुजफ्फरनगर एवं अन्य सभी लायंस क्लब एवं लायंन बन्धु साधुवाद के पात्र है। शिविर में नेत्र परीक्षण से पूर्व सभी मरीजों का ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच की गई। लाभार्थियों को नए हाॅस्पिटल के बारे मे राजन अग्रवाल द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मे , उद्यमी नीलकमल पुरी, गिरिराज महेश्वरी,अंकित संगल, सतीश गोयल,ममता अग्रवाल भाजपा नेत्री,दीप अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल,वैभव गोयल,आशीष बंसल,आर के गोयल,मनोज जैन , विपिन संगल , डा.मनोज काबरा, डा.अरूण अरोरा, पूर्व विधायक अशोक कंसल, समाजसेवी राजीव वत्स , शुभम वत्स, कीमती लाल जैन, सत्यप्रकाश रेशू,डॉ एस सी गुप्ता,जागरोशन, ओ डी शर्मा,अर्जुन गुप्ता, भूपेंद्र गोयल,योगेंद्र कुमार कंबोज,अशोक अग्रवाल, विपुल भटनागर, कुशपुरी, डा.पी.के.काम्बोेज, पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल, राकेश शर्मा, , राघव स्वरूप, नीरज साहनी, गौरव गोयल, संजय गोयल, मुकेश सिंघल नोएडा वाले , अचल गुप्ता, अनुज बंसल, शशंाक जैन आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही। मरीजों का पंजीकरण अंकुर सिंघल ने किया। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि अब से प्रत्येक माह नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जायेगा।सभी मरीजों एवं अतिथियों के लिए जलपान एवं भोजन की सुंदर व्यवस्था की गई।