मुजफ्फरनगर। जिला कलेक्ट्रेट पर हिंदू संघर्ष समिति के साथ सर्व समाज का धरना हिंदूवादी युवा नेता अंकुर राणा पर जिला बदर की कार्यवाही के विरोध में चल रहा था, अंकुर राणा पर जिला बदर की कार्यवाही का हिंदू संगठनों में जबरदस्त नाराजगी थी, निरंतर धरना बड़ी मजबूती के साथ दिया जा रहा था। आज अंकुर राणा पर जिलाधिकारी द्वारा लगाई गई जिला बदर की कार्यवाही पर सहारनपुर कमिश्नर ने धरने के चलते स्टे किया है जबकि यह माना जा रहा था कि सहारनपुर में इस कार्यवाही पर निर्णय 20 तारीख के बाद आएगा, लेकिन मजबूती के साथ धरने के चलते प्रशासन ने इसमें अपने घुटने टेक हैं।
इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु ने धरना स्थल पर उपस्थित सभी हिंदू वीरो एवं सभी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत बहुत बड़ी जीत है, असत्य पर सत्य की विजय हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह षड्यंत्रकारी नेताओं की हार हुई है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को चेताया कि अपनी कार्यशैली में सुधार करे, छोटी-छोटी बातों पर इतनी बड़ी कार्यवाही करके हिंदू वीरो का मनोबल तोडऩे का कार्य न करें, जिला प्रशासन की इस तरह की दमनात्मक कार्यवाहियों से हिंदू वीरों का मनोबल नहीं टूटेगा, बल्कि वह दोगुनी ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।
इस अवसर पर नरेंद्र पवार साधु ने सभी धरने में साथ देने वाले सर्व समाज के गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मांगेराम त्यागी, ठाकुर पूरन सिंह, शेर सिंह राणा, अजय सोम आदि सभी सर्व समाज के लोगों के साथ-साथ हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी हिंदूवादी एवं सामाजिक संगठनों का विशेष योगदान इस धरने में रहा है, जिन्होंने निरंतर 24 घंटे इस भयंकर गर्मी में धरना स्थल पर अपना समय देकर धरने को सफल बनाया है, इस अवसर पर नरेंद्र पवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हम आग्रह करते हैं कि वह अपने अधिकारियों को समझाने का कार्य करें क्योंकि यह सरकार हिंदूवादी विचारधारा के लोगों के सहयोग से बनी है, यदि हिंदू संगठनों के हिंदू वीरों पर इस तरह की तुलनात्मक कार्यवाही करेंगे तो यदि हिंदू संगठन सड़कों पर आंदोलन करके इस हिंदूवादी सरकार को सत्ता में ला सकते हैं, तो वह इस सरकार की सत्ता से वापसी भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर अमित गुप्ता अरुण प्रताप सिंह, देशराज चौहान, पवन मित्तल, सीताराम त्यागी, राजेश शर्मा, संजय वाल्मीकि, मनोज कंसल, अंजेश गुर्जर, पंकज त्यागी, रविकांत अग्रवाल, अंकुर ठाकुर, सौरभ राणा, ऋतिक राणा, कप्तान प्रधान, राजू अलीपुर, बिट्टू दूधिया, मोनू राणा, अजय पुंडीर, संदीप पुंडीर, मुकेश आर्य, नरेंद्र नेताजी, सूरज राणा, विशाल आदित्य, भानु, अंकित, कचोली प्रताप पुंडीर आदि हिंदू वीर उपस्थित रहे ।