मेरठ। लिसाड़ीगेट में पुलिस ने सड़क पर टेंट और डीजे लगाकर सोमवार देर रात तक चल रही चुनावी सभा को बंद करा दिया। पुलिस ने टेंट उखाड़ा और डीजे को थाने में जमा कराया। सपा के तीन पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात 11 बजे के बाद फतेहल्लापुर रोड पर चुनावी सभा चल रही थी। इसी दौरान इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट अजय कुमार टीम के साथ पहुंचे और सभा को बंद करा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सपा के पार्षद प्रत्याशी नूर आलम, हाजी नवाब मलिक और हाजी आजम पर रिपोर्ट की गई।
वहीं, कंकरखेड़ा में हाइवे स्थित एक गांव में शनिवार रात पार्षद प्रत्याशी अमीना के बेटे की ओर से रैली की जा रही थी। रैली में सपा के झंडे दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने आचार संहिता, कोविड उल्लंघन और जाम लगाने पर सात नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया वीडियो भी वायरल हुआ था। नामजद किए गए लोगों में अकबर, दानिश, समर, यामीन, नसीब, युसूफ और रईसू शामिल हैं।