Sunday, April 13, 2025

सपा प्रत्याशी सहित 150 पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज,नहीं ली थी रोड शो की अनुमति

मेरठ। लिसाड़ीगेट में पुलिस ने सड़क पर टेंट और डीजे लगाकर सोमवार देर रात तक चल रही चुनावी सभा को बंद करा दिया। पुलिस ने टेंट उखाड़ा और डीजे को थाने में जमा कराया। सपा के तीन पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराया गया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात 11 बजे के बाद फतेहल्लापुर रोड पर चुनावी सभा चल रही थी। इसी दौरान इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट अजय कुमार टीम के साथ पहुंचे और सभा को बंद करा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सपा के पार्षद प्रत्याशी नूर आलम, हाजी नवाब मलिक और हाजी आजम पर रिपोर्ट की गई।

वहीं, कंकरखेड़ा में हाइवे स्थित एक गांव में शनिवार रात पार्षद प्रत्याशी अमीना के बेटे की ओर से रैली की जा रही थी। रैली में सपा के झंडे दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने आचार संहिता, कोविड उल्लंघन और जाम लगाने पर सात नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया वीडियो भी वायरल हुआ था। नामजद किए गए लोगों में अकबर, दानिश, समर, यामीन, नसीब, युसूफ और रईसू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में छात्राओं का अनोखा विरोध: शराब ठेके के खिलाफ फूल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचीं छात्राएं और शिक्षिकाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय