मुंबई। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने आर्म स्लिंग पहनकर वर्कआउट करके फिटनेस को बढ़ावा दिया और कहा कि रिकवरी मोड ऑन है।
विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह प्लास्टर लगे हाथों से वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। एक्टर अपनी पीठ पर वजन रखकर क्रंचेज करते हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, ‘जब हम दौड़ नहीं सकते, तो हम चलते हैं… हम रुकते नहीं हैं।’
एक्टर ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक बंद ग्लास केबिन में दिखाई दे रहे है। इस पोस्ट के टाइटल पर उन्होंने लिखा, “110 डिग्री सेल्सियस, रिकवरी मोड ऑन है।”
अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के सेट पर विक्की घायल हो गए थे। इसमें रश्मिका मंदाना भी है।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे।
‘छावा’ लक्ष्मण उतेकर और विक्की के बीच दूसरे सहयोग का प्रतीक है। दोनों इससे पहले ‘जरा हटके जरा बचके’ में काम कर चुके हैं।