Tuesday, April 15, 2025

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 115 अंक उछला

नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 115 अंकों की तेजी के साथ 61,879 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 39 अंक की बढ़त के साथ 18,303 के स्तर पर ओपन हुआ।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर में बढ़त और 9 शेयरों में गिरावट दिख रहा है। आज के टॉप गेनर्स में बजाजफिन्सव, इंडसइंडबीके, टाटास्टील, टाटामोटर्स, टाइटन, एचडीएफसी, एसबीआई के शेयर शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में एचसीएलटेक, सनफार्मा, बजाजफाइनेंस, एचयूएल, इंफोसिस, कोटक बैंक शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 फीसदी उछलकर 61,764.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 195.40 अंक यानी 1.08 अंक की बढ़त के साथ 18,264.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें :  14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ी, 8 अप्रैल से प्रभावी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय