Saturday, November 23, 2024

उत्तर प्रदेश जल निगम ठेकेदार एसोसिएशन ने जेएमसी एलसीईपीएल के विरुद्ध किया धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश जल निगम ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जेएमसी एलसीईपीएल कंपनी के विरुद्ध विभिन्न मांगों को लेकर पारस एंक्लेव स्थित ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश जल निगम ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है कि जो टेंडर कंपनी द्वारा उनको दिया गया था और जिसके लिए तय की गई दर के हिसाब मे आ रहें पैसे से खर्च भी पूरा नहीं चल पा रहा है एवं ठेकेदारों एवं मजदूरों का गुजारा नहीं हो रहा है।

वही ठेकेदारों एवं मजदूरों के द्वारा दरों को बढ़ाने के लिए कई बार अर्जी लगाई जा चुकी है, मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, जिससे क्षुब्ध ठेकेदारों एवं मजदूरों ने उत्तर प्रदेश जल निगम ठेकेदार एसोसिएशन के बैनर तले एकजुट होकर कंपनी के विरुद्ध ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

पूरा मामला यह है कि उत्तर प्रदेश जल निगम ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा जनपद भर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल निगम उत्तर प्रदेश द्वारा एक नई पहल की गई थी, जिसमें जनपद भर के विभिन्न गांवों में जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 221 गांव चिन्हित किए गए थे। इस कार्य को पूरा करने के लिए जेएमसी एलसीईपीएल कंपनी को टेंडर दिया गया था।

इस कार्य को प्राथमिकता पूर्वक पूरा करने के लिए कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश जल निगम ठेकेदार एसोसिएशन के ठेकेदारों को बांट दिया गया था। एसोसिएशन के ठेकेदारों को का कार्य का करने के लिए जो दर दी रही है उनमें बचत नहीं हो पा रही है तथा अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार कंपनी के परियोजना प्रबंधक तथा महाप्रबंधक से दरें बढ़ाने की मांग की जा चुकी है, परंतु आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

उत्तर प्रदेश जल निगम ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा 20 जनवरी से जनपद के 90 गांव में पाइप लाइन डालने तथा घरेलू जल कनेक्शनों का कार्य बंद कर दिया गया है। ठेकेदार एवं मजदूर धरना प्रदर्शन पर होने के कारण कार्य पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है। बताया गया कि जल निगम विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव ने भी विभागीय अधिकारियों तथा कंपनी के उच्च अधिकारियों को उत्तर प्रदेश जल निगम ठेकेदार एसोसिएशन के ठेकेदारों का आर्थिक शोषण एवं उत्पीड़न न करने के निर्देश दिए हुए हैं, बावजूद इसके कंपनी के उच्च अधिकारी अपनी बदी से बाज नहीं आ रहे हैं।

प्रदर्शन में संजीव त्यागी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ठेकेदार एसोसिएशन, अमृतपाल, प्रदीप कुमार, पिंटू कुमार, अभिषेक राणा, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र पवार, राजवीर ठेकेदार, साजिद मलिक, अमीर, आजम, निखिल कुमार, प्रवीण कुमार, इस्लाम, यूनुस एवं आदित्य त्यागी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय