गोंडा (उप्र)। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के भतीजे सुमित सिंह व आठ अन्य के खिलाफ गोंडा शहर कोतवाली थाने में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दक्षिणायनी इंटरप्राइजेज के मालिक सुमित सिंह ने कथित रूप से सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की और गोंडा नगरपालिका बोर्ड से संबंधित नजूल भूमि खरीदी।
तीन एकड़ जमीन गोंडा जिलाधिकारी के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है। गोंडा नगर पालिका बोर्ड के नजूल इंस्पेक्टर की शिकायत पर जालसाजी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पिछले महीने जिला प्रशासन ने इस जमीन पर बुलडोजर चलाकर बनाई गई चारदीवारी को गिरा दिया था।