मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) के हिंगोली से विधायक संतोष बांगर के खिलाफ कलमनुरी पुलिस स्टेशन में सार्वजनिक स्थल पर तलवार भांजने और बिना अनुमति डीजे लगाने का मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंगोली में आयोजित जनसभा में संतोष बांगर पर जोरदार हमला बोला था। इसका जवाब देने के लिए हिंगोली से विधायक संतोष बांगर ने अपने क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने संतोष बांगर को तलवार भेंट की थी।
कहा जा रहा है कि इसके बाद संतोष बांगर ने म्यान से तलवार निकालकर भांजी। डीजे भी बजवाया। तलवार भांजते हुए नृत्य भी किया। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सोमवार देररात कलमनुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।