कैराना: साइकिल पर खेत से गाजर लेकर घर लौट रहे बारह वर्षीय बालक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर नामजद ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश अगले 4 वर्षों में ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था बनेगा – योगी
बृहस्पतिवार की शाम क्षेत्र के गांव मवी अहतमाल तिमाली निवासी पवन का बारह वर्षीय पुत्र वंश साइकिल पर सवार होकर यमुना बांध के निकट स्थित अपने खेत से गाजर लेकर घर लौट रहा था। तभी कैराना पानीपत हाईवे की तरफ से बंधे पर तेज़ी और लापरवाही से आ रहे ट्रक (संख्या एचआर 69 इ 2060) ने वंश की साइकिल को सामने से टक्कर मार दी, जिससे वंश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल वंश को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शामली में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाईक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक के पिता की नामजद तहरीर के आधार पर ट्रक चालक ब्रिजित पुत्र पालेराम निवासी ग्राम टण्डेडा, थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फरनगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।