कैराना। ग्राम अलीपुर निवासी महिला रुकसाना ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ नवजात बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता का विवाह करीब 9 वर्ष पहले जिशान उर्फ सानी (निवासी ग्राम बरनावी) से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। शादी में उसके माता-पिता ने 6 लाख रुपये खर्च किए थे। विवाह के बाद उसे दो बच्चे हुए, लेकिन ससुराल वाले 50 हजार रुपये और एक बुलेट बाइक की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे।
लगभग 4 महीने पहले पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। करीब डेढ़ महीने पहले उसका पति मायके आया और तीन तलाक देकर चला गया, जबकि वह उस समय 7 महीने की गर्भवती थी। 29 जनवरी को कैराना के सरकारी अस्पताल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया और अपने मायके लौट आई।
आरोप है कि 2 फरवरी को जिशान, सौब्बा उर्फ शोएब, सादा, हसीबा और रुकसार ईको कार में आए, घर में घुसकर गाली-गलौच की और जबरन नवजात बच्चे को छीनकर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।