मीरापुर। कस्बे के मुझेडा सादात निवासी एक व्यक्ति व उसके निकट सम्बंधियों पर नेपाल में 11.5० लाख रूपये की जालसाजी व धोखाधड़ी कर ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुडगांव के इमार गार्डन निवासी अमित पुत्र कृष्ण के अनुसार वह व्यापार करने के लिए नेपाल में गया था, जहां पर उसकी मुलाकात खुशनसीब उर्फ राणा से हुई। उसने नेपाल में अमित को किसी बिजनेस में रूपये लगाने का लालच दिया और धोखाधड़ी व जालसाजी कर खुशनसीब उसने निकट सम्बंधियों ने उससे साढे ग्यारह लाख रुपये ठग लिये।
अमित की तहरीर पर पुलिस ने खुशनसीब उर्फ राणा, मुस्कान पत्नी खुशनसीब, मोनू राणा, मौहम्मद आरिफ, आमिर अंसारी, मौ. आमिर, खुशनसीब की माता व नदीम निवासीगण ग्राम मुझेडा सादात थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सभी आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी कर ठगी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।