Tuesday, April 15, 2025

हरिद्वार में साले की नौकरी लगवाने के नाम पर जीजा से साढ़े तीन लाख की ठगी,मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। साले को नौकरी के लिए कनाडा भेजने के चक्कर में जीजा से साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए गए। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर ठगी का मुकदमा दर्ज हो गया है। ठगी शांतिकुंज के कार्यकर्ता के साथ हुई है।

शांतिकुंज के कार्यकर्ता रमेश त्रिपाठी ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी जानपहचान शांतिकुंज में आने वाले ओमप्रकाश भट्ट पुत्र श्यामलाल भट्ट निवासी गंगा आश्रम माया कुण्ड ऋषिकेश से हुई थी। भट्ट ने बताया कि वह ओम एजूकेशनल एण्ड डेवलपमेंट के नाम से ट्रस्ट चलाता है। भट्ट ने त्रिपाठी को ऑफर दिया कि उसकी जान पहचान कनाडा में ठीकठाक है और उसके साले की नौकरी वह कनाड़ा में लगवा देगा।

इसके लिए भट्ट ने साढ़े तीन लाख रुपये मांगे। इसमें से 2,11,117/- (दो लाख ग्यारह हजार एक सौ सत्रह रुपये) ओमप्रकाश भट्ट के बैंक खाते में और शेष रकम नकद दी। कुछ समय बाद बाद रमेश ने जब ओमप्रकाश से नौकरी को लेकर पूछा, तो वह टालमटोल करने लगा, तो त्रिपाठी को शक हुआ। तब तक ओमप्रकाश ने रुपयों को ठिकाने लगा दिया था। कोतवाली हरिद्वार के इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित ओमप्रकाश भट्ट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  15 अप्रैल से नहीं मिलेंगे नये जल संयोजन, वाहनों की धुलाई व पंपों का प्रयोग प्रतिबंधित
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय