जालौन। रेलवे में संविदा पर नौकरी के नाम पर सवा लाख रुपये हड़पना मंहगा पड़ गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नगर के मुहल्ला उदनपुरा निवासी हसनैन खान ने बीते दिनों कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि मुहल्ला रावगंज निवासी अनमोल ठाकुर ने रेलवे मे संविदा पर नौकरी लगवाने का वादा कर उससे विभिन्न माध्यमों से सवा लाख रुपये लिए थे। काफी समय बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उसने अपना रुपये मांगना शुरू किया था। लेकिन वह हर बार टरकाता रहा, लेकिन जब उसने सख्ती की तो वह तथा उसकी बहन प्रिया ठाकुर व चचेरा भाई ओम ठाकुर उसे धमकाने लगे। इसको लेकर उसने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस पर उसने इस मामले की शिकायत पुलिस उपाधीक्षक डा. देवेन्द्र पचौरी से की थी। जिस पर उन्होनें मामले की जांच की तो सही निकला और उन्हीं के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनमोल ठाकुर,ओम ठाकुर तथा बहन प्रिया ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।