मुजफ्फरनगर। चोरों ने समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक को भी निशाना बना लिया है। तितावी थानाक्षेत्र के तहत आने वाले हरेंद्र मलिक के खेतों में स्थित ट्यूबवेल से सौर ऊर्जा की प्लेट चोरी कर ली गई। इस घटना से संबंधित मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारी छात्रों ने, यूपीपीएससी के सामने छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी
गांव काजीखेड़ा में समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक की ज़मीन और पुस्तैनी मकान स्थित हैं। सांसद ने अपनी ट्यूबवेल पर लाखों रुपये की लागत से सौर ऊर्जा की प्लेट लगवाई थी, ताकि खेतों की सिंचाई सौर ऊर्जा से हो सके। इसके अलावा, ट्यूबवेल पर रोशनी के लिए लाइट भी जलाई जाती थी।
पुरुषों को नपुंसक व महिलाओं को बाँझ बनाने की औषधि का छिड़काव करते हैं मुसलमान, बोले यशवीर महाराज
लेकिन जब गांव निवासी सुबह के समय ट्यूबवेल की ओर गए, तो उन्हें सौर ऊर्जा की प्लेट गायब मिली। यह देखकर उन्होंने तुरंत सांसद हरेंद्र मलिक को सूचना दी। सांसद ने अपने सहायक मैनेजर अमित शर्मा को मौके पर भेजा।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा
अमित शर्मा ने जब स्थिति की जानकारी ली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने आसपास की जगहों पर खोजबीन की, लेकिन सौर ऊर्जा की प्लेट का कोई सुराग नहीं मिला।
सहायक मैनेजर अमित शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तितावी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध लोगों की तलाश में इलाके में छानबीन की जा रही है।
सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि उनकी ट्यूबवेल पर सौर ऊर्जा के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन चोरों ने रात के समय इस सौर ऊर्जा की प्लेट को चोरी कर लिया।
पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।