अहमदाबाद। मेरठ के MBA छात्र प्रियांशु जैन (23) की हत्या को लेकर अहमदाबाद पुलिस ने वीरेंद्र सिंह पढियार, एक पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। 10 नवंबर को प्रियांशु की लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसकी हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू की थी। बुधवार को पुलिस ने पंजाब से वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अनुसार, वीरेंद्र सिंह ने प्रियांशु जैन की हत्या की कबूल की। उसने बताया कि 4 नवंबर को वह छुट्टी पर था और गाड़ी तेज चलाने पर प्रियांशु ने उसे टोका था। जब प्रियांशु ने उसे मना किया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। वीरेंद्र को यह बात पसंद नहीं आई और उसने गुस्से में आकर प्रियांशु को चाकू से वार करके मार डाला।
सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली
वीरेंद्र सिंह अहमदाबाद की सरखेज पुलिस स्टेशन में तैनात था और हत्या के बाद वह पंजाब भाग गया था। उसने अपनी लोकेशन ट्रेस होने से बचने के लिए मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था और एक होटल में छिपा हुआ था। हालांकि, क्राइम ब्रांच ने CCTV फुटेज और टोल लोकेशन का पीछा करते हुए उसे पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। वीरेंद्र अब अहमदाबाद लाया जा रहा है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।
एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल
प्रियांशु मेरठ के एक बिजनेसमैन पंकज जैन का इकलौता बेटा था। वह दिवाली के त्योहार के लिए अपने घर मेरठ आया था और 4 नवंबर को अहमदाबाद वापस लौट गया था। अहमदाबाद में MBA की पढ़ाई कर रहे प्रियांशु की हत्या से परिवार शोक में है। प्रियांशु की मां रीनू जैन का हाल बेहाल है और वह लगातार रोते-रोते बेसुध हो जाती हैं।
पुरुषों को नपुंसक व महिलाओं को बाँझ बनाने की औषधि का छिड़काव करते हैं मुसलमान, बोले यशवीर महाराज
प्रियांशु और उसका दोस्त पृथ्वीराज रविवार रात बुलेट पर कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में दोनों ने एक बेकरी पर रुककर मिठाई ली। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार उनके पास से गुजरी, जिसके बाद प्रियांशु ने ड्राइवर को तेज गाड़ी चलाने के लिए टोका। इसके बाद कार का ड्राइवर गुस्से में आ गया और बुलेट का पीछा करते हुए प्रियांशु से लड़ाई करने लगा। ड्राइवर ने दोनों को धमकी दी और चाकू लेकर प्रियांशु पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रियांशु का अंतिम संस्कार 24 घंटे बाद मेरठ में किया गया, जबकि पुलिस जांच और प्रियांशु की हत्या के आरोपियों को पकड़ने में जुटी थी।