गाजियाबाद। कविनगर के महेंद्रा एंक्लेव निवासी पंकज कुमार के खाते से ठगों ने 1.41 लाख रुपये निकाल लिए। बाद में मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। मामले में उन्होंने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पंकज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास व्हाट्सएप पर आईजीएल कंपनी के नाम से एक मैसेज आया और फिर कॉल करके बताया गया बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करके जानकारी भरने व पांच रुपये का भुगतान करने को कहा। उन्होंने लिंक खोलकर जानकारी भरी तो उनका फोन हैक हो गया और खाते से 1.41 लाख रुपये निकाल लिए।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में ठगी गई रकम को फ्रीज कराने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। शातिरों को भी ट्रेस करने के लिए टीम लगी है।