Wednesday, April 16, 2025

‘भारत को करना होगा इजरायल का अनुसरण, इस्लामिक जेहाद से निपटने को बने रणनीति’

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के तत्वावधान में बलिदानियों का तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बलिदानियों को दीप यज्ञ के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वीररस के युवा कवियों ने कविताओं के माध्यम से अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म और भारत राष्ट्र के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है, संपूर्ण मानवता सदैव उनकी ऋणी रहेगी।उन्होंने संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को उनके इस आयोजन के लिए आशीर्वाद और साधुवाद दिया।

 

अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि आज भारत के नेताओं को इजरायल से शिक्षा लेनी चाहिए।भारत के नेता भी इजरायल का अनुसरण करेंगे तो हमें अपने निर्दोष नागरिकों और सैनिकों के शव पर विलाप नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने भारत सरकार से इस्लामिक जिहाद से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाने का आग्रह किया।

 

 

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथियों में देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत स्वामी गिरीशनंद गिरी महाराज,साध्वी आस्था मां,साध्वी विनम गिरी, मंत्री सुनील कुमार शर्मा, अजय पाल त्यागी, ममता बसंत त्यागी, अनिल अग्रवाल, महेश आहूजा, राजेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में संस्थान के सभी साथियों नीरज त्यागी, मुकेश त्यागी, अक्षय त्यागी, जिला अध्यक्ष अवनीश त्यागी, पुनीत त्यागी और अजय त्यागी दिनकरपुर आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें :  यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय