नोएडा। नोएडा पुलिस के अधिकारियों द्वारा लापरवाह पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। कार्य और विवेचना में लापरवाही बरतने पर सेक्टर-18 चौकी प्रभारी मनोज मलिक को निलंबित कर दिया गया है।
आरोप है कि संबंधित प्रभारी द्वारा जनशिकायतों का भी सही से निस्तारण नहीं किया जा रहा था। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से चौकी प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई की गई है। डीसीपी हरीश चंदर ने निलंबन की पुष्टि की है।
इससे पहले महिला संबंधी अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने पर फेज दो थानाक्षेत्र स्थित एनएसईजेड चौकी प्रभारी रणधीर सिंह को निलंबित किया गया था।
साथ ही लापरवाही बरतने पर ही शनिवार को अट्टा चौकी प्रभारी कृष्णवीर सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक आगे भी लापरवाही बरतने पर प्रभारियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई होती रहेगी।